दोस्तो हम आज आपको इस पोस्ट में बोलीवुड ऐसी मूवीस के बारे में बताएंगे जो इतनी लंबी थी की थियेटर्स ने रिलीज करने से मना कर दिया था। जी हां दोस्तो ऐसी फिल्मे जिसकी टाइमिंग इतनी लंबी थी की उन फिल्मों को थियेटर्स ने रिलीज करने से मना कर दिया था दोस्तो कई फिल्मे काफ़ी छोटी होती हैं और कई फिल्मे काफ़ी बडी होती हैं। दोस्तो ज्यादातर फिल्मे 2 से 3 घंटे की होती है। लेकिन कुछ ऐसी भी फिल्मे है जो 4 से 5 घंटे की थी जिस कारण उन फिल्मों को थियेटर्स ने रिलीज करने से मना कर दिया था आइए जानते हैं उन फिल्मों के बारे में।
Table of Contents
मेरा नाम जोकर
दोस्तो मेरा नाम जोकर फिल्म को थियेटर्स ने रिलीज करने से मना कर दिया था। दोस्तो राज कपूर की फिल्म मेरा नाम जोकर उस समय की सबसे लंबी फिल्मों में आती थी। दोस्तो इस मूवी का रनटाइम 3 घंटे 44 मिनट का है। दोस्तो हम आपको बता दें कि इस फिल्म में कुल 28 गाने थे दोस्तो मूवी इतनी लंबी होने के बावजूद भी लोगो को यह मूवी काफ़ी ज्यादा पसन्द आई थी। दोस्तो जब यह मूवी सिनेमाघरो में रिलीज हुईं थी इस मूवी का दो बार इंटरवल हुआ था। दोस्तो यह मूवी सर्कस में काम करने वाले जोकर राजू पर आधारित थी। दोस्तो यह मूवी राज कपूर की सबसे बेहतरीन फिल्मों में से एक है। दोस्तो आपने यह मूवी देखी या नहीं देखी हमे कॉमेंट में जरुर बताना।
Join now
Click here | |
Telegram | Click here |
मोहब्ब्बते
दोस्तो इस मूवी में एक से बढ़कर एक शानदार एक्टर मौजुद थे इस मूवी में शाहरुख़ ख़ान, अमिताभ बच्चन, ऐश्वर्या राय, साथ-साथ उदय चोपड़ा ,जुगल हंसराज ,शमिता शेट्टी ,जिम्मी शेरगिल, प्रीति झंगियानी और किम शर्मा जैसे एक्टर ने मुख्य भूमिका निभाई थी दोस्तों इस मूवी का रनटाइम 3 घंटे 36 मिनट था जो की इस मूवी को बोलीवुड की सबसे लंबी फिल्मों में से एक बनाता है। दोस्त इतना ही नहीं इस फिल्म के गाने और डायलॉग आज भी लोगों को याद है। आपने यह मूवी देखी या नहीं देखी हमे कॉमेंट में जरुर बताना।
लगान ( वन अपॉन ए टाइम इन इण्डिया )
दोस्तो लगान ( वन अपॉन ए टाइम इन इण्डिया ) इस मूवी को भी बोलीवुड की सबसे लंबी मूवी में गिना जाता है। इस फिल्म में आमिर खान, रघुवीर यादव ,ग्रेसी सिंह, कुलभूषण खरबंदा ,राजेंद्र गुप्ता जैसे कलाकार थे या फिर मैं आशुतोष गोवारिक के निर्देशक में बनी थी दोस्तो इस मूवी का रणटाइम 3 घंटे 44 मिनट का था दोस्तो हम आपको बता दें कि यह फिल्म इतनी लंबी होने के बावजूद लोगों को काफी ज्यादा पसंद आई थी। इस फिल्म को ऑस्कर में एंट्री भी मिली थी दोस्तों इस मूवी में ब्रिटिश राज के दौरान एक गांव की कहानी को दिखाया गया था। यह मूवी लोगो को काफ़ी ज्यादा पसन्द आई थी। आपने यह मूवी देखी है या नहीं हमे कॉमेंट में जरुर बताना।
सलाम ए इश्क
दोस्तो दोस्तों सलमान खान और प्रियंका चोपड़ा स्टारर फिल्म सलाम ए इश्क दोस्तों इस फिर मैं कारण टाइम 3 घंटे 36 मिनट का था दोस्त यह बॉलीवुड की सबसे लंबी फिल्मों की लिस्ट में शामिल है दोस्त इस फिल्म में कई बड़े बड़े सुपरस्टार थे जिसमें अनिल कपूर, जूही चावला ,जॉन अब्राहम ,विद्या बालन ,अक्षय खन्ना और आयशा टाकिया सहित कई बड़े-बड़े कलाकार मौजूद थे
यह फिल्म हमे 6 जोड़ों की कहानी बताती हैं दोस्तो इस मूवी में बड़े बड़े कलाकार होने के बावजूद भी यह मूवी सेक्सेस हासिल नही कर पाई इस मूवी में हिट गानों और बड़े बड़े सुपरस्टार होने के कारण ही सुर्खिया बटोरी थीं।
गैंस ऑफ वासेपुर
दोस्तो फिल्म गैंस ऑफ वासेपुर भी लंबी फिल्मों में गिनी जाती है। अनुराग कश्यप की फिल्म गैंग्स ऑफ वासेपुर अब तक की सबसे लंबी बॉलीवुड फिल्म कही जाती है दोस्तों इस फिल्म का रनिंग टाइम 5 घंटे 21 मिनट का था। दोस्तो फिल्म के इतने लम्बे होने के कारण इस मूवी को कई सिनेमाघरो ने रिलीज करने से मना कर दिया था। दोस्तों इस फिल्म को मेकर्स द्वारा एडिट करना पड़ा मेकर्स ने कई सीन डिलीट कर दिए थे लेकीन उसके बाद भी फिल्म का रनिंग टाइम 5 घण्टे 21 मिनट का था। इस कारण इस मूवी को तीन महीने के गैप पर दो हिस्सो में रिलीज किया गया था ।
और अधिक पढ़ें
ये Bollywood stars अभिनय में ही नही कुकिंग में भी है उस्ताद। घर वाले भी है इनके पकवानों के दीवाने | Click here |
साऊथ के यह सितारे कम उम्र में ही हो गए भगवान को प्यारे | Click here |
लगान मूवी का कलेक्शन कितना था?
लगान मूवी का कलैक्शन 65 करोड रुपए था।
गैंस ऑफ वासेपुर मूवी का कलैक्शन कितना था?
गैंस ऑफ वासेपुर मूवी का कलैक्शन 6.63 करोड़ रूपए का था।