दोस्तो हम आज आपको इस पोस्ट में बताएंगे की इंडिया में देखी जाने वाली पाच सबसे ज्यादा webseries के बारे में , इंडिया में देखी जाने वाली पाच webseries, webseries के नाम उन्हे कितनी रेटिंग दी गई है। उनके स्टार कास्ट सब कुछ बताऐंगे।
Table of Contents
1.Mirjapur
दोस्तो पहली webseries का नाम है मिर्जापुर दोस्तो इस webseries को लोगो द्वारा बहुत ही ज्यादा पसन्द किया गया है। दोस्तो इस webseries में आपको ड्रामा ऐक्शन, कॉमेडी सब देखने को मिलेगा। इस webseries को आपको एक न एक बार तो देखनी ही चाहिए। यह webseries इंडिया की बहुत प्रसिद्ध webseries है वेब सीरीज में अली फजल पंकज त्रिपाठी और दिव्यांशु शर्मा के इर्द-गिर्द कहानी घूमती है जो कि मिर्जापुर के बाहुबली बनने का ख्वाइश रखते हैं इस वेब सीरीज को IMDB ने 8.5 की रेटिंग दी आपको यह webseries देखनी ही चाहिए। इस webseries का पहला सीजन 2018 में आया था। जिसे लोगो द्वारा बहुत पसंद किया गया था। और इसका दूसरा सीजन 2020 में आया था अभी webseries का तीसरा सीजन भी आने वाला है।
2.The family man
दोस्तो दूसरी webseries का नाम है The family man इस webseries को भी लोगों द्वार बहुत पसंद किया गया था। इस webseries में आपको एक्शन ड्रामा कॉमेडी सब देखने को मिलेगा। इस Webseries मे प्रसिद्ध बॉलीवुड स्टार मनोज बाजपेई, श्रेया धनवंतरी और प्रिय मनी जैसे स्टार काम कर रहें है। वेब सीरीज भारत की सबसे बेहतरीन Webseries में शुमार है
इस webseries में मनोज बाजपेई ने पुलिस का फर्ज निभाया है जो पुलिस का फर्ज और फैमिली के फर्ज के बीच में पीस जाता है। इस वेब सीरीज को लोगों ने काफी पसंद कियाहै। इस webseries को IMDB ने इसको 8.5 की रेटिंग दी है। आपको इस webseries को देखना ही चाहिए।
3.Panchayat
दोस्तो तीसरी webseries का नाम है। Panchayat इस webseries को भी लोगों द्वारा बहुत पसंद किया गया है। इस webseries में ऐसे इंजीनियरिंग ग्रैजुएट इंसान की कहानी है जिसको सरकारी नौकरी न मिलने पर ग्राम पंचायत में सेक्रेटरी के पद पर वह नौकरी करता है। इस webseries को काफी ज़्यादा पसंद किया गया है। तथा IMDB ने इसको 8.7 की जबरदस्त रेटिंग दी है। इस webseries की कहानी आपको बहुत ज्यादा पसन्द आयेंगी।
4.Scam 1992
दोस्तो इस webseries को तो आपने एक न एक बार तो देखनी ही चाहिए। इस webseries की कहानी काफी ज्यादा अच्छी है। इस webseries को 2020 में रिलीज किया गया था जिसमें हमे Harshad Mehta की कहानी दिखाई गई है। इसमें 1992 के स्टॉक मार्केट स्कैम को दिखाया गया है। इस webseries में Harshad Mehta के किरदार को प्रतीक कादी ने काफी बेहतरीन ढंग से निभाया है जिसे लोगों ने काफी पसंद किया है। इस webseries को IMDB ने 9.6 की जबरदस्त रेटिंग दी है। आपको इस webseries को देखना ही चाहिए।
5.kota factory
दोस्तो इस webseries में आपको 16 साल के लड़के वैभव की कहानी बताई गई है जो कि IIT की तैयारी के लिए इटारसी से कोटा शिफ्ट होता है। इस webseries में IIT की तैयारी कर रहे लड़कों का जीवन बहुत ही खूबसूरत ढंग से दिखाया गया है। यह webseries भारत की सबसे पहली webseries है जो ब्लैक एंड वाइट है तथा इस webseries को स्टूडेंट द्वारा काफी पसंद किया गया था। इसे IMDB द्वारा 9.1 की जबरदस्त रेटिंग दी गई थी।
आपको इस webseries को देखना ही चाहिए।
और पढ़ें
जानिए 2023 में आने वाली वेब सीरीज के बारे में
अपकमिंग साउथ मूवी जो तोड़ेंगी रिकॉर्ड
इंडिया में सबसे ज्यादा देखी जाने वाली webseries कौन सी है?
Mirjapur, scam 1992
इंडिया की सबसे पहली webseries का नाम क्या है?
सेक्रेड गेम