Movie and webseries

जानिए सनी देओल की गदर 2 मूवी के बारे मे कब रिलीज हो रही है।

दोस्तो हम आज आपको इस पोस्ट में सनी देओल की गदर 2 मूवी के बारे में कुछ रोचक जानकारी देंगे। मूवी का बजट मूवी के स्टार कास्ट मूवी की कहानी कैसी होंगी मूवी को कब रिलीज किया जायेगा। सब कुछ बताऐंगे आपको आज इस पोस्ट में। कब रिलीज होगी सनी देओल की गदर 2 मूवी सब कुछ बताऐंगे। जानिए सनी देओल की गदर 2 मूवी के बारे मे कब रिलीज हो रही है।

गदर 2 मूवी बजट

दोस्तो सनी देओल फिर अपनी मूवी गदर 2 के साथ वापसी कर रहे हैं। सनी देओल और अमीशा पटेल की जोड़ी फिर एक बार हमे देखने को मिलेंगी। ‘ फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचा दिया था. फिल्म में तारा और सकीना की लव स्टोरी को ऑडियंस ने काफी पसंद किया था. फिल्म के डायलॉग से लेकर सॉन्ग्स तक दर्शकों के दिलो-दिमाग पर छा से गए थे, खासतौर पर सनी देओल का हैंडपंप उखाड़ने वाला सीन आज भी लोगों के जेहन में ताजा है. दोस्तों मूवी का बजट 100 करोड़ रूपए बताया जा रहा है। आपको इस मूवी का कितना बेसब्री से इंतजार है हमे कॉमेंट में जरुर बताना।

गदर 2 मूवी वायरल photos

दोस्तो अब 22 साल बाद फिर हमे एक बार तारा और सकीना वापस लौट रहे हैं. दरअसल सनी देओल और अमीशा ‘गदर 2’ से एक बार फिर धमाल मचाने आ रहे हैं. ‘गदर 2’ के सेट से आए दिन तस्वीरें और वीडियो भी वायरल हो रही हैं. इस कड़ी में एक और तस्वीर वायरल हुई हैं जिसमें तारा सिंह बने सनी देओल सीमेंट का पोल उखाड़ते हुए नजर आ रहे हैं। गदर 2’ के सेट से लीक हुई नई तस्वीर में तारा सिंह बने सनी देओल गुस्से में आग बबूला होते हुए नज़र आ रहे हैं। सनी देओल सीमेंट का पोल उखाड़ते हुऐ नजर आ रहे हैं. ये  फोटो सोशल मीडिया पर आग की तरह वायरल हो रही है. वहीं इसी के साथ फिल्म को लेकर फैंस का क्रेज और भी ज्यादा बढ़ गया है और अब उन्हें फिल्म की रिलीज होने का इंतजार नहीं हो रहा है । आपको इस मूवी का कितना बेसब्री से इंतजार है हमे कॉमेंट में जरुर बताना।

गदर 2 मूवी में कौन होंगा विलेन

दोस्तो फिल्म के रिलीज के पहले ही एक बार फिर गदर 2 एक दिलचस्प मोड़ सामने लेकर आई है जिसमें तारा सिंह और सकीना की सुपरहिट लवस्टोरी के बीच एक जबरदस्त विलेन मचाएंगा धमाल जी हां दोस्तो ऐसा माना जा रहा है कि गदर 2 में विलेन का किरदार मनीष वाधवा निभा सकते हैं। वो शाहरुख खान की फिल्म पठान में भी निगेटिव किरदार में नज़र आए थे। वो सनी देओल की फिल्म का हिस्सा हैं लेकिन यह कंफर्म नहीं किया गया कि वो निगेटिव किरदार में दिखेंगे की नही। बताया जा रहा है उन्होने  इस फिल्म के लिए  40 लाख रुपये चार्ज किये हैं। 

कब रिलीज होगी गदर 2 मूवी 

दोस्तो गदर 2’ मूवी को अनिल शर्मा ने डायरेक्ट किया है। फिल्म में सनी देओल और अमीषा पटेल के अलावा गौरव चोपड़ा, उत्कर्ष शर्मा और लव सिन्हा नजर आएंगे। उत्कर्ष शर्मा वही हैं, जिन्होंने ‘गदर: एक प्रेम कथा’ में जीते का रोल किया था। लेकिन सीक्वल में वह बड़े हो गए हैं फिल्म की ज्यादातर शूटिंग लखनऊ  में हुई है  दोस्तो मूवी को इसी साल अगस्त में सिनेमाघरों में रिलीज किया जा सकता है। कई रिपोर्ट्स में कहा गया है कि स्वतंत्रता दिवस (Independence Day) के मौके पर यानी 15 अगस्त 2023 (15 August 2023) को फिल्म रिलीज हो सकती है, 

गदर 2 मूवी स्टार कास्ट
निर्देशकअनिल शर्मा
निर्माता शक्तिमान तलवार
द्वारा उत्पादितअनिल शर्मा
छायांकननजीब खान
अभीनेता सनी देओलअमीषा पटेलउत्कर्ष शर्मा
द्वारा संपादितअशफाक मकरानी
संगीतकार मिथुन 
उत्पादन कंपनियाँज़ी स्टूडियोजअनिल शर्मा प्रोडक्शंस
देश भारत 
भाषा हिन्दी 
बजट 100 करोड़ 
रीलिज डेट 11 अगस्त 2023
और पढ़े

जानिए स्त्री 2 मूवी कब दस्तक दे रही है। कौन कौन से स्टार दिखाई देंगे हमे मूवी में।

जानिए इंडिया में देखी जाने वाली पाच सबसे ज्यादा webseries के बारे मे।

गदर 2 मूवी में हीरोइन कौन रहेंगी ?

अमिशा पटेल

गदर 2 मूवी की शूटिंग कहा पे हुई है?

लखनऊ

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *